Dinesh Karthik looking forward for a new role as Commentator For WTC Final| Oneindia Sports

2021-06-04 58

टीम इंडिया आईसीसी विश्व कप टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथहैंपटन पहुंच चुकी है, आईसीसी विश्व कप टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, इस फाइनल को लेकर फैंस के बीच जबरजस्त रोमांच देखने को मिल रहा है, फाइनल मैच के दौरान कमेंट्री करने वाले पैनल को लेकर भी काफी चर्चा है, भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बतौर कमेंटेटर दिखाई देंगे।

Dinesh Karthik will be donning the role of a commentator when India and New Zealand square-off in the final of the ICC World Test Championship in Southampton later this month. The India cricketer is looking forward to the stint and feels that since he has played cricket with both sets of players, he will have a perspective on their thinking and strategy.